भाजपा से सतर्क रहें युवा :अखिलेश
मेरठ : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर तीखा हमला बोला और कहा कि नौजवानों को ऐसे झगडे के लिये उकसाने वाली वाली पार्टी से सावधान रहना चाहिये.मुख्यमंत्री आज जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर फलावदा कस्बे में सद्भावना रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर जिले से जुडी करीब 500 […]
मेरठ : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर तीखा हमला बोला और कहा कि नौजवानों को ऐसे झगडे के लिये उकसाने वाली वाली पार्टी से सावधान रहना चाहिये.मुख्यमंत्री आज जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर फलावदा कस्बे में सद्भावना रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर जिले से जुडी करीब 500 करोड रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया.
मुख्यमंत्री ने रैली में बुनकरों के लिए प्रदेश के तीन शहरों लखनऊ, गाजियाबाद और नोएडा में बुनकर बाजार बनवाने की घोषणा भी की, जिसपर 600 करोड रुपये खर्च करके कारीगरों को बडा बाजार मुहैया कराया जाएगा.अपने 90 मिनट के भाषण में उन्होंने बजट में किसानों के लिए 700 रुपये के प्रावधान की बात दोहराई और 2015-16 को किसान वर्ष के तौर पर मनाने की बात भी कही.
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की यात्र का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति जहर घोलने वाली ताकतों को सबक सीखा कर गये हैं कि देश में संविधान सर्वोपरि.