Aligarh News: आपातकाल के हीरो कहलाए 37 लोकतंत्र सेनानी किये गए सम्मानित, उन काले दिनों की दिलाई याद…
भाजपा ने क्यामपुर स्थित जिला कार्यालय पर सम्मान समारोह के दौरान अलीगढ़ के 37 लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित किया. इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष डॉ विवेक सारस्वत, सांसद सतीश गौतम, एमएलसी डॉ मानवेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक अनिल पराशर ने सम्मानित लोकतंत्र सैनानियों का आभार व्यक्त किया.
Aligarh News: आपातकाल की 47वीं वर्षगांठ को काला दिवस के रूप में मनाते हुए अलीगढ़ में भाजपा ने इमरजेंसी के हीरो 37 लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित किया. लोकतंत्र सेनानियों ने आपातकाल के ब्यावर माहौल को अपने शब्दों में बताया, जिसे सुनकर सभी की रूह कांप गईं. भाजपा ने क्यामपुर स्थित जिला कार्यालय पर सम्मान समारोह के दौरान अलीगढ़ के 37 लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित किया. इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष डॉ विवेक सारस्वत, सांसद सतीश गौतम, एमएलसी डॉ मानवेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक अनिल पराशर ने सम्मानित लोकतंत्र सैनानियों और मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह का आभार व्यक्त किया.
Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में बीजेपी के MLC की कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी, जानें क्या है मामला
इन्हें किया गया सम्मानित
भाजपा ने अलीगढ़ के लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित किया, जिसमें देवेंद्र सक्सेना, योगेश सक्सेना, मुकेश साईं, सुभाष नागेंद्र, कल्याण सिंह,ज्ञरघुवर दयाल, विशाल विजय, दिनेश कुमार गौड़, गरुण ध्वज उपाध्याय, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, हीरालाल वार्ष्णेय, राम श्री, रमेश चंद्र, गिरिजा शंकर, विजय नवमान, जयप्रकाश वार्ष्णेय, कृष्ण चंद गुप्ता, मकन वीर सिंह तौमर, उदयभान सिंह, धर्मेंद्र, हरि सिंह, नारायण दत्त शर्मा, साहब सिंह,अशोक उपाध्याय, ठंडी सिंह, वीरवती देवी,गोपी सिंह और मनोहर शामिल थे.
Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में 30 जून से फिर चलेगा बुलडोजर, इन इलाकों से हटाया जाएगा अवैध अतिक्रमण
आपातकाल की दिखाई काली तस्वीर
लोकतंत्र सेनानियों ने आपातकाल के भयावह माहौल पर प्रकाश डाला. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने कहा कि 25 जून, 1975 के वह दिन आज भी काले दिवस के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि सत्ता की लोलुप तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने हिटलरशाही दिखाते हुए भारतीय लोकतंत्र और कानून व्यवस्था पर आपातकाल थोपकर अपना क्रूर चेहरा पेश किया था. गरुण ध्वज उपाध्याय ने बताया कि अलीगढ़ में भी उस समय कुछ लोगों ने आपातकाल के विरोध किया था.
Also Read: Aligarh News: तीन दिन में वेबसाइट नहीं बनी तो जाएगी मान्यता, अलीगढ़ में 150 स्कूलों को नोटिस जारी
समारोह में ये रहे मौजूद…
लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान समारोह कार्यक्रम का संचालन वैभव गौतम ने किया. कार्यक्रम में संयोजक मुन्नालाल कश्यप, सह संयोजक व मीडिया प्रभारी हिमांशु शर्मा, संजय शर्मा,राकेश सहाय,योगेंद्र वशिष्ठ,अवध प्रताप सिंह,राहुल जैन,राजकमल सोनकर, ठाकुर राकेश कुमार सिंह, दया शर्मा और कविता करमचंदानी आदि उपस्थित थे.
रिपोर्ट : चमन शर्मा