Loading election data...

पार्टी में गुटबाजी करने वालों पर करेंगे कार्रवाई : मुलायम

लखनऊ: समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने 2017 के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं को कड़ा संदेश देते हुए आज कहा कि गुटबाजी और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पार्टी सूत्रों ने बताया कि सपा मुख्यालय पर पार्टी के जिला अध्यक्षों के साथ बैठक के दौरान मुलायम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 6:44 PM

लखनऊ: समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने 2017 के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं को कड़ा संदेश देते हुए आज कहा कि गुटबाजी और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पार्टी सूत्रों ने बताया कि सपा मुख्यालय पर पार्टी के जिला अध्यक्षों के साथ बैठक के दौरान मुलायम ने कहा कि वह गुटबाजी और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं की सूची तैयार करें. ऐसी बातों को जरा भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्षों को सुनिश्चित करना चाहिए कि पार्टी बूथ स्तर पर मजबूत है. उन्हें 2012 के चुनावी प्रदर्शन को दोहराने के लिए कार्य करना चाहिए.बैठक में शामिल हुए एक जिला अध्यक्ष के मुताबिक मुलायम ने कहा, ‘‘2017 के विधानसभा चुनाव होने हैं. आपको अपने जिलों में गंभीरता से कार्य कर सुनिश्चित करना चाहिए कि पार्टी अधिक से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाये।’’ पार्टी कार्यालय में बैठक के दौरान मुलायम ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को अनुशासित रहने की भी नसीहत दी ताकि प्रदेश सरकार की छवि पर कोई असर ना पडे.
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी पार्टी नेताओं से कहा कि वे जनता के लिए अधिक से अधिक समय दें अैर उनकी शिकायतें सुनकर समाधान के लिए प्रशासन तक भेजें. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे राज्य सरकार के अच्छे कार्यों का प्रचार करें और यह कार्य प्राथमिकता से किया जाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version