दहेज मांगने पर खाप पंचायत ने सेना के जवान की शादी पर लगाया प्रतिबंध
मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) : दहेज प्रथा के खिलाफ अनूठा कदम उठाते हुए एक खाप पंचायत ने दहेज मांगने वाले सेना के एक जवान की शादी पर दो साल तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. यह घटना जिले के रसूलपुर गांव की है. बालयान खाप पंचायत प्रमुख नरेश टिकैत ने कहा कि दहेज में कार […]
मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) : दहेज प्रथा के खिलाफ अनूठा कदम उठाते हुए एक खाप पंचायत ने दहेज मांगने वाले सेना के एक जवान की शादी पर दो साल तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. यह घटना जिले के रसूलपुर गांव की है.
बालयान खाप पंचायत प्रमुख नरेश टिकैत ने कहा कि दहेज में कार मांगने पर कल शाम जवान की शादी करने पर दो साल तक के लिए प्रतिबंध लगा और 81,000 रुपया का जुर्माना भी लगाया.
उन्होंने बताया कि जवान की शादी 24 अप्रैल को तय हुयी थी. बाद में उसके परिजन ने कासिमपुर गांव की लडकी के परिजन से दहेज में कार की मांग की.
टिकैट ने बताया कि विवाद को लेकर लडकी के परिवार के आग्रह पर पंचायत बुलायी गयी. पंचायत में दोनों पक्षों के सदस्य मौजूद थे.