सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- रोम की बात करने वाले अब राम की रट लगा रहे हैं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में विपक्षी पार्टीयों पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को श्रीराम के अस्तित्व का ही भरोसा नहीं था, अब उन्हें श्रीराम की ताकत का अंदाजा हो रहा है...
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के विधानसभा सत्र के दौरान सदन में विपक्षी पार्टीयों पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को श्रीराम के अस्तित्व का ही भरोसा नहीं था, अब उन्हें श्रीराम की ताकत का अंदाजा हो रहा है. सीएम योगी ने कहा कि रोम की बात करने वाले भी अब राम- राम रट लगाने लगे हैं. वो लोग अब जान गए है कि यूपी मे अब राम नाम से ही वैतरणी पार होनी है. कुछ लोगों की कुंठा उनकी बातों में निकल रही है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा कि कहा कि हम सबके लिए ये गौरव का विषय है कि 492 वर्षों से चला आ रहा विवाद खत्म हुआ है. र्यादा पुरुषोत्तम राम की ताकत का कुछ लोगों तो अंदाजा नहीं था. गृह मंत्री अमित शाह ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाया था, ठीक एक साल बाद राम मंदिर विवाद को खत्म कर दिया गया.
विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये वही लोग हैं जो जातिवाद का झंडा लेकर चलते हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह अप्रत्यक्ष रूप से हमला करतचे हुए कहा कि उन्हें नमूना बताया और कहा कि ये दिल्ली की सत्ता में बैठे घिनौने चेहरे हैं, जो कि यूपी की बात करते है, लेकिन दिल्ली में क्या हालत कर दी, उस पर बात नहीं करते. यूपी में प्रति लाख 12 मौतें हुई हैं, जबकि दिल्ली में आंकड़ा 124 है. यूपी में हालात पूरे देश से सबसे बेहतर है. उन्होंने आगे कहा कि 23 करोड़ 78 लाख की जनसंख्या के साथ उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है पर उसके बावजूद यहाँ कोरोना से होने वाली मृत्यु की दर 1.6 प्रतिशत है, जो कि देश में न्यूनतम है