UP में नेशनल डॉक्टर्स डे पर स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल, 25 जिलों के CMO समेत 39 जेडी के तबादले
यूपी में डॉक्टर्स डे के दिन स्वास्थ्य विभाग में बड़ा उलटफेर किया गया है. प्रदेश सरकार ने 25 जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों (सीएमओ/CMO) समेत 39 ज्वाइंट डायरेक्टर्स के स्थानांतरण किये गए हैं. स्वास्थ्य विभाग में काफी समय के बाद इतनी बड़ी संख्या में फेरबदल किया गया है.
UP Transfer News: यूपी में डॉक्टर्स डे के दिन स्वास्थ्य विभाग में बड़ा उलटफेर किया गया है. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार ने 25 जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों (सीएमओ/CMO) समेत 39 ज्वाइंट डायरेक्टर्स के स्थानांतरण किये गए हैं. स्वास्थ्य विभाग में काफी समय के बाद इतनी बड़ी संख्या में फेरबदल किया गया है.
तबादले के आदेश में जिन संयुक्त निदेशकों के नाम शामिल हैं, उनमें डॉ. राधेश्याम केसरी को अयोध्या मंडल, डॉ. अनिल कुमार को सहारनपुर मंडल, डॉ. अरविंद कुमार श्रीवास्तव को स्वास्थ्य महानिदेशालय, डॉ. अर्जुन प्रसाद भार्गव को आजमगढ़ मंडल, डॉ. चंद्रशेखर को आगरा मंडल, डॉ. सीमा को मेहरा अलीगढ़ मंडल, डॉ. कमल चंद्र राय को झांसी मंडल, डॉ. ओम प्रकाश तिवारी को आजमगढ़ मंडल, डॉ. राजेंद्र सिंह को मेरठ मंडल, डॉ. नीरज कुमार पाण्डेय को बस्ती मंडल, डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव को अयोध्या मंडल, डॉ. इंद्र विजय विश्वकर्मा को गोरखपुर मंडल और डॉ. अनिल कुमार चौधरी को बरेली मंडल में स्थानांतरित किया गया है.