12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: एएमयू की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 3901 रहे अनुपस्थित, जानें कब र‍िलीज की जाएगी आंसर की?

बीएएलएलबी में 4202 में से 3024 ने परीक्षा दी और 1178 ने परीक्षा नहीं दी. एएमयू की बीटेक, बीआर्क, बीए एलएलबी, बीएड एंट्रेंस एग्जाम ओएमआर शीट पर हुए. इन पाठ्यक्रमों के लिए आंसर की जल्दी ही 1-2 दिन में आ सकती है.

Aligarh News: बीटेक, बीआर्क, बीए एलएलबी, बीएड के लिए आयोजित हुई अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 3901 नहीं आए परीक्षा देने. 1-2 दिन में आंसर की आ सकती है. एएमयू में बीटेक, भी आर्क में प्रवेश के लिए 9711 अभ्यर्थियों ने फार्म भरे, जिसमें से 7776 ने भाग लिया. 1935 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं आए.

परीक्षा नियंत्रक डॉ मुजीबुल्लाह जुबैरी ने बताया कि एंट्रेंस एग्जाम अलीगढ़ के साथ-साथ कोलकाता, लखनऊ, पटना, श्रीनगर, कोझिकोड में भी आयोजित हुआ. बीटेक की प्रवेश परीक्षा अलीगढ़ के 11 केंद्रों पर सम्पन्न हुई. एएमयू के बीएड, बीएएलएलबी में प्रवेश के लिए अलीगढ़, कोलकाता, कोझिकोड में प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई. बीएड में 3812 में से 3024 ने एंट्रेंस एग्जाम दिया. 788 परीक्षा देने नहीं आए. बीएएलएलबी में 4202 में से 3024 ने परीक्षा दी और 1178 ने परीक्षा नहीं दी. एएमयू की बीटेक, बीआर्क, बीए एलएलबी, बीएड एंट्रेंस एग्जाम ओएमआर शीट पर हुए. इन पाठ्यक्रमों के लिए आंसर की जल्दी ही 1-2 दिन में आ सकती है.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें