बेटे ने गला दबाकर की मां की हत्या
सहारनपुर : उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना नकुड के अन्तर्गत पुत्र ने अपनी ही मां का गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारे पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी ने आज बताया कि थाना नकुड के अन्तर्गत फंदपुरी […]
सहारनपुर : उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना नकुड के अन्तर्गत पुत्र ने अपनी ही मां का गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारे पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी ने आज बताया कि थाना नकुड के अन्तर्गत फंदपुरी निवासी राजीव सिंह के पुत्र अमित (21) ने शनिवार देर रात अपनी मां पुष्पा को पीटते हुए उसका गला दबाकर हत्या कर दी.
सूचना मिलते ही थाना नकुड पुलिस मौके पर पहुंची और हत्यारे पुत्र को अपने कब्जे में ले लिया. तिवारी ने बताया कि युवक के पिता राजीव सिंह ने थाने में दर्ज करा दी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.