16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Barabanki News: बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने खड़ी बस को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत, कई घायल

Barabanki News: बाराबंकी में एक ट्रक ने खड़ी बस में टक्कर मार दी. इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से भीषण हादसे की खबर सामने आई है. यहां एक ट्रक ने खड़ी बस में टक्कर मार दी. इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 यात्रियों के घायल होने की खबर है. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है. घटना, बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र के महंगूपुर गांव के पास की है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह सड़क हादसा बाराबंकी में रामनगर थाना क्षेत्र के महंगूपुर गांव के पास सुबह करीब तीन बजे हुआ. यहां एक एक डबल डेकर बस में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. बस बहराइच के रुपैडीहा से गोवा के लिए जा रही थी, तभी अचानक महंगूपुर गांव के पास पंक्चर हो गई. इस दौरान ड्राइवर ने बस रोकी और गाड़ी का टायर बदलने लगा. इस दौरान पीछे से आ रहे बस ने ट्रक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि करीब 14 लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

घायल यात्रियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस में करीब 60 यात्री सवार थे. सभी यात्री मजदूर हैं, जोकि काम के सिलसिले में नेपाल से गोवा जा रहे थे. हादसे के वक्त अधिकतर यात्री सो रहे थे. फिलहाल, छह गंभीर घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है.

सड़क हादसे के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए एएसपी पूर्णेंदु सिंह ने बताया कि, बस और ट्रर की टक्कर में चार लोगों की मौत हुई है. छह घायलों को रेफर किया गया है, जबकि बाकी यात्रियों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल, पुलिस घायल और मृतक युवकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें