Sultanpur News: सुल्तानपुर में भीषण सड़क हादसा, कार सवार 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत
सुल्तानपुर में रविवार देर रात पूर्वांचल एक्सप्रेस वे एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार में बैठे लोगों को जिंदा जलकर मौत हो गई.
Sultanpur News: सुल्तानपुर में रविवार देर रात पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक सड़क हादसे की घटना सामने आई है. यहां एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार में बैठे लोगों को बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला. कार सवार 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना गोसाईगंज थाना क्षेत्र से सटे इलाके की है.
डिवाइडर से टकराने के कारण कार में लगी आग
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुए भीषण सड़क हादसे में किसी को भी बचाया नहीं जा सका. सीएनजी कार के डिवाइडर से टकराने के कारण धमाका हुआ, और गेस लीक होने से कार में आग लगने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. घटना गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अरवल किरी करवत गांव के
कार सवार चार लोगों की जलकर मौत
दरअसल, सड़क हादसे की यह घटना रविवार शाम करीब 7.30 बजे की. कार लखनऊ से गाजीपुर की ओर जा रही थी. कार की रफ्तार तेज होने के कारण कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. मौके पर मौजूद लोगों मुताबिक, हादसे के तुरंत बाद कार में आग लग गई. हादसा इतना भीषण था कि बचाव कार्य किया जाता इससे पहले आग की लपटों से घिरी कार में अचानक ब्लास्ट की भी आवाज आई. इससे कार सवार चार लोगों की जलने से मौत हो गई.
मृतकों की शिनाख्त में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों की सूचना पर गोसाईगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस और दमकल कर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस ने कार से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. साथ ही पुलिस मृतकों की शिनाख्त कर उनके परिजनों को जानकारी देने में जुट गई है.