23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Varanasi News: गंगा नदी में नाव पलटने से 4 लोगों की डूबकर मौत, काफी मशक्‍कत के बाद 2 बचाए गए

नाव पलटने से सभी यात्री गहरे पानी में जा ग‍िरे. स्‍थानीय मल्‍लाहों ने काफी मशक्‍कत के बाद दो लोगों को तो तलाश लिया. मगर चार अन्‍य लोग डूब गए. लोगों की शिकायत है कि समय रहते जिला प्रशासन को इस बारे में सूचना दे दी गई थी मगर त्‍वर‍ित कार्रवाई न होने से यह हादसा हो गया.

Varanasi News: वाराणसी के भेलूपुर थाने के अंतर्गत प्रभु घाट के सामने गंगा नदी में नौका विहार कर रहे 6 लोगों की नाव में अचानक पानी भर गया. इससे नाव अनियंत्र‍ित हो गई. नाव पलटने से सभी यात्री गहरे पानी में जा ग‍िरे. स्‍थानीय मल्‍लाहों ने काफी मशक्‍कत के बाद दो लोगों को तो तलाश लिया. मगर चार अन्‍य लोग डूब गए. लोगों की शिकायत है कि समय रहते जिला प्रशासन को इस बारे में सूचना दे दी गई थी मगर त्‍वर‍ित कार्रवाई न होने से यह हादसा हो गया.

नाव में पानी भरने से हादसा हुआ

जानकारी के मुताबिक, वाराणसी में सोमवार दोपहर गंगा में नाव डूब गई. हादसे में 4 लोग डूब गए. इनमें से दो की डेड बॉडी थोड़ी देर बाद निकाली गई. खबर लिखे जाने तक शेष दो शवों की तलाश की जा रही थी. वहीं, नाव में सवार दो अन्‍य को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. हादसा प्रभु घाट के सामने गंगा में बीचों-बीच हुआ. हादसे की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ की 11वीं बटालियन के गोताखोर और जल पुलिस लापता हुए लोगों की तलाश में जुट गई है. नाविक संघ के पदाधिकारी शंभू साहनी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नाविक सहित 6 लोग सवार थे. नाव में सवार फिरोजाबाद जिले के टुंडला निवासी केशव ने बताया कि नाव में पानी भरने से हादसा हुआ है.

रिपोर्ट : विपिन सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें