13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: राष्ट्रीय सचिव से मारपीट के मामले में कांग्रेस सख्त, जिलाध्यक्ष समेत 4 लोग निष्कासित

श्रावस्ती में कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव सत्य नारायण पटेल के साथ मारपीट का मामले में पार्टी ने बड़ा एक्शन लिया है. आज कांग्रेस के आला अधिकारियों ने मामले में जिलाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह सहित चार लोगों को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.

Balrampur News: यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच श्रावस्ती में कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव सत्य नारायण पटेल के साथ मारपीट का मामले में पार्टी ने बड़ा एक्शन लिया है. आज कांग्रेस के आला अधिकारियों ने मामले में जिलाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह सहित चार लोगों को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.

क्या था पूरा मामला

दरअसल, शुक्रवार को श्रावस्ती जिले के कटरा स्थित वीआईपी गेस्ट हाउस में राष्ट्रीय सचिव सत्य नारायण पटेल कांग्रेस कार्यकर्ताओं, आवेदकों और प्रत्याशियों के साथ अलग-अलग विचार विमर्श कर रहे थे. इसी बीच बलरामपुर के अध्यक्ष अपनी कमेटी और अन्य साथियों के साथ उक्त घटना स्थल पर पहुंच गए और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन पर हमला करते हुए उनके साथ मारपीट की.

कांग्रेस आलाकमान ने लिया एक्शन

राष्ट्रीय सचिव सत्य नारायण पटेल विधानसभा चुनाव के टिकट को लेकर मंथन कर रहे थे. इसी बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनसे अभद्रता करते हुए मारपीट की. जिसको लेकर भारी हो हंगामा हुआ था. मामला जब कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के संज्ञान में पहुंचा तो देर शाम ही पार्टी पदाधिकारियों पर कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए गए.

6 वर्षों के लिए किया गया निष्कासित

कांग्रेस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पत्र जारी किया, जिसमें बलरामपुर जिलाध्यक्ष अनुज सिंह, बलरामपुर उपाध्यक्ष अख्तर हुसैन खान, जिला महासचिव विनय मिश्रा और जिलाध्यक्ष सेवादल कांग्रेस, दीपक मिश्रा को 6 वर्षों को लिए निष्कासित कर दिया है.

10 फरवरी को होंगे मतदान

उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी को होगी. इसके बाद दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी, तीसरे 20 फरवरी, चौथे 23 फरवरी, पांचवे 27 फरवरी, छठे 3 मार्च और सातवें चरण के लिए 7 मार्च को वोटिंग होगी. 10 मार्च को मतगणना होगी.

पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा, दूसरा चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर, तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर. चौथे चरण में मतदान लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों, पांचवे चरण 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें चरण के लिए मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें