कानपुर के दंगाइयों के पोस्‍टर जारी होते ही 4 पहचाने गए, ग‍िरफ्तारी के लिए पुल‍िस दे रही दब‍िश

पोस्टर लगाने के कुछ देर बाद ही पथराव करने वाले 4 आरोपियों की पहचान हो गई. पुलिस उनमें से 2 को गिरफ्तार भी कर लिया है. दोनों आरोपी सगे भाई हैं. पहचान किए गए अन्य 2 आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस ने जिन लड़कों को गिरफ्तार किया है, उनमें पोस्टर नंबर 13 और पोस्टर नंबर 31 के लड़के शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2022 9:21 PM

Kanpur Violence News: कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने सोमवार को पथराव करने वालों के पोस्टर लगाए थे. पोस्टर लगाने के कुछ देर बाद ही पथराव करने वाले 4 आरोपियों की पहचान हो गई. पुलिस उनमें से 2 को गिरफ्तार भी कर लिया है. दोनों आरोपी सगे भाई हैं. पहचान किए गए अन्य 2 आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस ने जिन लड़कों को गिरफ्तार किया है, उनमें पोस्टर नंबर 13 और पोस्टर नंबर 31 के लड़के शामिल हैं.

Also Read: कानपुर में दंगा करने वाले 40 आरोप‍ियों का पोस्‍टर जारी, इस मोबाइल नंबर पर पुल‍िस ने मांगी जानकारी
9 और आरोपियों की गिरफ्तारी हुई

दरअसल, कानपुर में 3 जून को हुई हिंसा के बाद ऐसे कई वीडियो सामने आए थे, जिसमें दंगाइयों ने ठेले पर पत्थर रखकर हमला किया था. इससे पहले सोमवार को 9 और आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी. उपद्रवियों की पहचान के लिए पुलिस की तरफ से 40 आरोपियों के पोस्टर जारी कर दिए हैं. कानपुर पुलिस ने पत्थर फेंकने में शामिल उपद्रवियों के फोटो जारी करके जनता से नंबर (9454403715) पर जानकारी देने को कहा है.

कानपुर के एसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने एएनआई को बताया कि जून को हुई झड़प में शामिल 40 संदिग्धों की तस्वीरों वाला पोस्टर जारी करने के बाद तीन लोगों की पहचान तय हो गई है. जल्द ही हम बाकी संदिग्धों की भी पहचान कर लेंगे. बता दें कि संदिग्धों की सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा. हिंसा के बाद से ही पुलिस तमाम वायरल वीडियो को इकट्ठा कर बवालियों की पहचान में जुटी है. अब तक 40 लोगों की शिनाख्त हो चुकी है. इनके पोस्टर छपवाए गए हैं. उपद्रवियों की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया को भी खंगाला जा रहा है. इतना ही नहीं अन्य माध्यमों से भी उनकी पहचान करवाई जा रही है.

Next Article

Exit mobile version