अलग-अलग वारदात में तीन महिलाओं के साथ बलात्कार

सीतापुर : मुंबई सामूहिक बलात्कार कांड तथा आसाराम प्रकरण के बाद देश में दुराचार की वारदात के प्रति बढ़ते गुस्से के बीच उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में अलग-अलग वारदात में तीन महिलाओं को हवस का शिकार बनाया गया. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि पिसावां क्षेत्र में कल 28 वर्षीय एक महिला से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2013 1:07 PM

सीतापुर : मुंबई सामूहिक बलात्कार कांड तथा आसाराम प्रकरण के बाद देश में दुराचार की वारदात के प्रति बढ़ते गुस्से के बीच उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में अलग-अलग वारदात में तीन महिलाओं को हवस का शिकार बनाया गया.

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि पिसावां क्षेत्र में कल 28 वर्षीय एक महिला से उसके पड़ोसी रघुराज तथा दो अन्य लोगों ने कथित तौर पर बलात्कार किया. रघुराज ने उस महिला को एक स्थान पर बुलाया था जहां उसने तथा उसके दो साथियों ने उसे हवस का शिकार बनाया.

पुलिस ने रघुराज को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके बाकी दो साथियों की तलाश की जा रही है. इसके अलावा सकरन क्षेत्र में हुई ऐसी ही वारदात में चकरिया गांव निवासी अच्छेलाल नामक व्यक्ति ने 26 साल की एक महिला से दुराचार किया. वह औरत खेत में जा रही थी.

एक अन्य वारदात में नकेला गांव में एजाज नामक व्यक्ति ने 30 वर्षीय एक महिला को गन्ने के खेत में बुलाकर उससे दुराचार किया. पुलिस ने इन मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version