मुजफ्फरनगर : जेल में बंद संत आसाराम की मुश्किलें भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढा दी है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज आसाराम मामले में गवाह की हत्या की जोच सीबीआइ से कराने की मांग की है. इस संबंध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
यहां पार्टी इकाई की उपाध्यक्ष सरिता गोर की अगुवाई में भाजपा के सैकडों कार्यकर्ताओं ने कल एक जुलूस निकाला और मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा.
उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस ने इस मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. आसाराम बापू के खिलाफ बलात्कार के एक मामले में गवाह अखिल गुप्ता की इस साल 11 जनवरी को गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.