ट्रेन में जमातियों के साथ दुर्व्यवहार, गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा और तोड़फोड़

शामलीःपास के शामली जिले में पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की झडप के बाद रेलवे पुलिस ने आज कहा कि उसने एक ट्रेन में एक धार्मिक समूह के सदस्यों पर कथित हमले के मामले में पांच लोगों को नामजद किया है और उन्हें पकडने के प्रयास जारी हैं. तबलीगी जमात के लोगों ने शुक्रवार को दिल्ली-कांधला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 8:00 AM

शामलीःपास के शामली जिले में पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की झडप के बाद रेलवे पुलिस ने आज कहा कि उसने एक ट्रेन में एक धार्मिक समूह के सदस्यों पर कथित हमले के मामले में पांच लोगों को नामजद किया है और उन्हें पकडने के प्रयास जारी हैं.

तबलीगी जमात के लोगों ने शुक्रवार को दिल्ली-कांधला ट्रेन में सवार कुछ युवकों द्वारा अपने पांच सदस्यों के साथ कथित मारपीट की घटना के विरोध में कल प्रदर्शन किया जो हिंसक हो गया. भीड ने पुलिस थाने का घेराव किया, पत्थर फेंके और वाहनों में आग लगा दी. इस घटना में 16 पुलिसकर्मी घायल हो गए.

रेलवे पुलिस उपाधीक्षक प्रीतिबाला गुप्ता ने आज संवाददाताओं को बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और ट्रेन पर हमले के मामले में आरोपियों को पकडने के प्रयास जारी हैं.

पीडितों में से एक फारुक अली ने रेलवे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि पांच शरारती तत्वों ने यात्रियों के साथ मारपीट की, उनके साथ र्दुव्‍यवहार किया और उनका सामान लूट लिया.हिंसा के बाद शहर में सुरक्षा कडी कर दी गई है और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

पुलिस ने बताया कि हिंसक प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए और लाठीचार्ज किया गया जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शामली और मुजफ्फरनगर सहित आसपास के जिलों को सितंबर 2013 में सांप्रदायिक दंगों ने हिलाकर रख दिया था. इनमें 60 से अधिक लोग मारे गए थे और हजारों लोग विस्थापित हुए थे.

Next Article

Exit mobile version