दिमागी बुखार का कहर : 14 बच्चे मरे

गोरखपुर : पूर्वी उत्तर प्रदेश में दिमागी बुखार का कहर जारी है और पिछले 36 घंटे में इस बीमारी से 14 और बच्चों की मौत हो गयी.गोरखपुर मण्डल के अपर स्वास्थ्य निदेशक एस. के. श्रीवास्तव ने यहां बताया कि बाबा राघव दास मेडिकल कालेज में आज दिमागी बुखार :जापानी इंसेफेलाइटिस तथा एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम: से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2013 6:20 PM

गोरखपुर : पूर्वी उत्तर प्रदेश में दिमागी बुखार का कहर जारी है और पिछले 36 घंटे में इस बीमारी से 14 और बच्चों की मौत हो गयी.गोरखपुर मण्डल के अपर स्वास्थ्य निदेशक एस. के. श्रीवास्तव ने यहां बताया कि बाबा राघव दास मेडिकल कालेज में आज दिमागी बुखार :जापानी इंसेफेलाइटिस तथा एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम: से दो और बच्चों की मौत हो गयी. कल और परसों इस बीमारी से कुल 12 बच्चों की मौत हो गयी थी.

उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज में एक जनवरी से अब तक दिमागी बुखार के 1065 मरीज भर्ती कराये गये हैं जिनमें से 236 की मौत हो चुकी है. आज 19 नये मरीज भर्ती किये गये हैं. कालेज में इस वक्त ऐसे 149 रोगी भर्ती हैं.

पिछले 34 वर्षो से हर साल सैकड़ों बच्चों की मौत का कारण बनने वाले दिमागी बुखार से जुड़े विभिन्न पहलुओं का बारीकी से अध्ययन करने के लिये राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग आगामी 11 सितम्बर से जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन करेगा.

आयोग के सदस्य योगेश दुबे ने बताया कि आयोग पूर्वाचल में पिछले 34 साल से हर वर्ष सैकड़ों बच्चों की जान लेने वाले जापानी इंसेफेलाइटिस और एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम से हो रही मौतों की जांच पड़ताल तथा उसकी बारीकियों का अध्ययन करने के लिये आगामी 11 और 12 सितम्बर को गोरखपुर में जनसुनवाई करेगा.

उन्होंने बताया कि गोरखपुर में पहली बार हो रही ऐसी जनसुनवाई के दौरान जापानी इंसेफेलाइटिस और एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम से जुड़ी बातें सुनी जाएंगी. इसमें आम लोगों से दिमागी बुखार से पीड़ित तथा पूर्व में प्रभावित रहे लोगों के इलाज, मुआवजे तथा पुनर्वास वगैरह के बारे में विस्तार से जानकारी ली जाएगी.

Next Article

Exit mobile version