मोदी पूरे देश में सांप्रदायिक अशांति पैदा करना चाहते हैं : आजम
रामपुर (उप्र) : उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने काफी खतरनाक इरादे पाल रखे हैं और इसको लेकर सावधान रहने की आवश्यकता है. मोदी के खिलाफ अपने आरोपों का ब्योरा दिए बिना खान ने कहा, समुदायों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को कायम रखने […]
रामपुर (उप्र) : उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने काफी खतरनाक इरादे पाल रखे हैं और इसको लेकर सावधान रहने की आवश्यकता है. मोदी के खिलाफ अपने आरोपों का ब्योरा दिए बिना खान ने कहा, समुदायों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को कायम रखने में अधिकतम उर्जा लगाकर सावधान रहना बेहद जरुरी है.
संवाददाताओं से यहां बातचीत में उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में सरकार को गिराने और समूचे देश में सांप्रदायिक अशांति पैदा करने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, लेकिन शांति को भंग करने की उनकी मंशा को अच्छी मंशा वाले लोगों ने नाकाम कर दिया.
उन्होंने कहा, समाज के शांतिपूर्ण अस्तित्व में जहर घोलने की साजिश चल रही है और उसके लिए बेहद सावधान रहने की आवश्यकता है. समाजवादी पार्टी के नेता ने यह भी दावा किया कि गद्दारों ने पार्टी के नेटवर्क में घुसपैठ कर ली है और यह संगठन के साथ-साथ हमारे मिशन के लिए खतरनाक संकेत है. उन्होंने कहा, घुसपैठियों को उखाड फेंकने का हमारा मिशन शुरु हो गया है और एक महीने के भीतर उसे पूरा कर लिया जाएगा.