मेरठ के निलोहा में गोलीबारी में एक की मौत
मेरठ: मेरठ जिले के निलोहा गांव में बीती रात गोलीबारी में एक बुजुर्ग की मौत हो गई.घटना में करीब आधा दर्जन लोगों के घायल होने तथा बसों पर पथराव की भी खबर है. पुलिस ने घटना में एक बुजुर्ग के मारे की तो पुष्टि तो की लेकिन, किसी के घायल होने तथा बसों पर पथराव […]
मेरठ: मेरठ जिले के निलोहा गांव में बीती रात गोलीबारी में एक बुजुर्ग की मौत हो गई.घटना में करीब आधा दर्जन लोगों के घायल होने तथा बसों पर पथराव की भी खबर है. पुलिस ने घटना में एक बुजुर्ग के मारे की तो पुष्टि तो की लेकिन, किसी के घायल होने तथा बसों पर पथराव की बात से इंकार कर दिया. घटना के बाद घटनास्थल समेत पूरे जिले में पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है.
एसएसपी दीपक कुमार ने आज सुबह घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि निलोहा गांव में एक समुदाय के 65 वर्षीय बुजुर्ग की दूसरे समुदायों के कुछ लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी. कुमार ने घटना में अन्य किसी के घायल होने की बात से इंकार किया है.
एसएसपी के अनुसार, हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने मेरठ में स्थिति पूरी तरह शांत बताते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों और अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने के लिए सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किये गए हैं.