वाहन चोर गिरोह के संचालन का आरोपी दारोगा गिरफ्तार
फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में वाहन चोर गिरोह संचालित करने के आरोपी एक दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया है.पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने आज यहां बताया कि रेलवे स्टेशन रोड पुलिस चौकी के प्रभारी रहे रफीक चौहान को गाजियाबाद पुलिस की अपराध शाखा गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी है.उन्होंने बताया […]
फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में वाहन चोर गिरोह संचालित करने के आरोपी एक दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया है.पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने आज यहां बताया कि रेलवे स्टेशन रोड पुलिस चौकी के प्रभारी रहे रफीक चौहान को गाजियाबाद पुलिस की अपराध शाखा गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी है.
उन्होंने बताया कि चौहान पर आरोप है कि वह वाहन चोरों का सरगना है और चौकी प्रभारी रहते हुए वह अपने गुर्गो के जरिये राजस्थान से वाहन चोरी करवा कर उनकी नम्बर प्लेट बदलकर उन्हें बेचा करता था. सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले राजस्थान में पकड़े गये कुछ वाहन चोरों ने पुलिस के पूछताछ करने पर चौहान का राज खोला था.