20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाउद के ठिकाने को लेकर तकरार, भारत ने कहा पाकिस्तान में, पाक दूत ने कहा, हमारे यहां नहीं

नयी दिल्ली, लखनऊ: माफिया डॉन दाउद इब्राहिम के पते ठिकाने के बारे में अनभिज्ञता जताने वाला बयान देकर विवादों के घेरे में आयी राजग सरकार ने आज पुरजोर शब्दों में कहा कि मुंबई बम विस्फोटों के मुख्य साजिशकर्ता दाउद इब्राहिम के पाकिस्तान में होने की पक्की सूचना है और सरकार उसे वापस लाए बिना चैन […]

नयी दिल्ली, लखनऊ: माफिया डॉन दाउद इब्राहिम के पते ठिकाने के बारे में अनभिज्ञता जताने वाला बयान देकर विवादों के घेरे में आयी राजग सरकार ने आज पुरजोर शब्दों में कहा कि मुंबई बम विस्फोटों के मुख्य साजिशकर्ता दाउद इब्राहिम के पाकिस्तान में होने की पक्की सूचना है और सरकार उसे वापस लाए बिना चैन से नहीं बैठेगी.

हालांकि दाउद को लेकर पाकिस्तान पर हर स्तर पर दबाव बनाए रखने के राजनाथ सिंह के लोकसभा में दिए गए बयान को खारिज करते हुए भारत में पाकिस्तान के राजदूत अब्दुल बासित ने लखनउ में एक कार्यक्रम के दौरान साफ शब्दों में कहा कि दाउद उनके देश में नहीं है.

दाउद को न्याय के घेरे में लाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करने का संकल्प दोहराते हुए गृहमंत्री ने आज लोकसभा में कहा ‘‘चाहे हमें पाकिस्मान को मनाना पडे या उसपर दबाव डालना पडे, हम दाउद को वापस लाए बिना चैन से नहीं बैठेंगे. भारत, पाकिस्तान पर अपनी अंतरराष्ट्रीय बाध्यताएं निभाने, दाउद इब्राहिम तथा अन्य आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें भारत को सौंपे जाने के बारे में सभी स्तरों पर लगातार दबाव बनाए हुए है.’’ गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि दाउद की मौजूदगी के बारे में व्यापक और ठोस सुबूत दिए जाने के बावजूद पाकिस्तान उसका पता लगाने में नाकाम रहा.

दरअसल दाउद के पते ठिकाने के बारे में यह ताजा विवाद उस समय पैदा हुआ जब पांच मई 2015 को सदन में गृह राज्य मंत्री हरिभाई परथीभाई चौधरी ने दाउद के संबंध में किए गए एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि सरकार को दाउद के ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उनके इस बयान को लेकर विपक्षी दलों ने काफी हंगामा मचाया.

इसी मामले को लेकर गृह मंत्री ने बीते शुक्रवार को सदन में सूचित किया था कि वह सोमवार को दाउद के मुद्दे पर एक बयान देंगे. गृहमंत्री ने कहा, ‘‘भारत के पास उसके पाकिस्तान में होने की विश्वसनीय सूचना है. भारत ने दाउद के पाकिस्तान पासपोर्ट और पाकिस्तान में उसके कथित पतों सहित उससे संबंधित ब्यौरा समय समय पर पाकिस्तान को इस अनुरोध के साथ मुहैया कराया जाता रहा है कि वे उसका पता लगाएं और भारत को सौंप दें क्योंकि इंटरपोल से उसके खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी करवाने वाला देश भारत है.’’

राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘ पाकिस्तान ऐसे व्यक्ति का पता लगाने के लिए बाध्य है जिसके बारे में रेड कार्नर नोटिस जारी किया गया है ताकि नोटिस जारी करवाने वाला देश उस व्यक्ति के संबंध में प्रत्यर्पण या निर्वासन या कोई अन्य कानूनी प्रक्रिया आरंभ कर सके.’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को पर्याप्त दस्तावेजी और अन्य साक्ष्य सौंपे जाने के बावजूद पाकिस्तान दाउद का पता लगाने तथा कानूनी प्रक्रिया आरंभ करने में विफल रहा है.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मामले की पृष्ठभूमि में जाते हुए बताया कि दाउद इब्राहिम मुंबई में वर्ष 1993 में हुए श्रंखलाबद्ध बम विस्फोट के मामलों में वांछित है और उसके खिलाफ एक रेड कार्नर नोटिस तथा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी एक विशेष नोटिस जारी कर रखा है.

इस बीच यूपी प्रेस क्लब द्वारा आयोजित ‘प्रेस से मिलिये’ कार्यक्रम में भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने आज कहा कि दाउद पाकिस्तान में नहीं है.बासित ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यही कह सकता हूं कि वो साहब (दाउद) पाकिस्तान में नहीं हैं. इससे ज्यादा क्या कहूं …’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें