11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिलेश यादव इस्तीफा दें : जितिन प्रसाद

।।राजेन्द्र कुमार।।लखनऊ : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की टीम के सदस्य केन्द्रीय मानव संसधान राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने मुजफ्फरनगर में हुई हिंसा को लेकर प्रदेश सरकार को निशाने पर लिया है. जितिन का कहना है कि सूबे की अखिलेश सरकार मुजफ्फरनगर के दंगों को रोकने में नाकाम रही है. इसलिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कों […]

।।राजेन्द्र कुमार।।
लखनऊ : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की टीम के सदस्य केन्द्रीय मानव संसधान राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने मुजफ्फरनगर में हुई हिंसा को लेकर प्रदेश सरकार को निशाने पर लिया है. जितिन का कहना है कि सूबे की अखिलेश सरकार मुजफ्फरनगर के दंगों को रोकने में नाकाम रही है. इसलिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कों अपनी नाकामी की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए.

यहां पत्रकारों से वार्ता के करते हुए केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री ने कहा कि मुजफ्फरनगर में हुआ भीषण दंगा एक बडी घटना है. सेना को हस्तक्षेप करने के बाद ही इस पर काबू पाया जा सका. सूबे की प्रदेश की अखिलेश सरकार दंगे पर नियंत्रण करने में पूरी तरह नाकाम सिद्ध हुई है. इस नाकामी के लिए अधिकारियों सिर्फ अधिकारियों को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता बल्कि मुख्यमंत्री भी दंगे पर काबू पाने में असफल रहे हैं. इस लिए उन्हें इस्तीफा देना चाहिए इसके अतिरिक्त इस मामले में जो अधिकारी लापरवाही बरतने के दोषी पाए जाए उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए.

नितिन प्रसाद का कहना था कि मुजफ्फर नगर के दंगे के लिए इसके लिए कौन जिम्मेदार है, यह एक बड़ा सवाल है. मुझे तो लगता है कि इसके लिए सबसे बड़ी जिम्मेदार तो सूबे की सरकार ही है. सरकार चाहती तो दस दिनों से तनाव ग्रस्त मुजफ्फर नगर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध कर सकती थी. उन्होंने अखिलेश सरकार से पूछा है कि जब यह सरकार अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा पर रोक लगा सकती है तो फिर मुजफ्फरनगर की हिंसा को रोकने में समय रहते कदम क्यों नहीं उठाए गए. सरकार चाहती तो इस दंगा को रोक सकती थी पर ऐसा नहीं किया गया. प्रदेश सरकार पर यह आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अब जमाना बदल चुका है, अब सांप्रदायिक आधार पर वोटों का बंटवारा नहीं किया जा सकता है. मुजफ्फरनगर के दंगे का भी खामियाजा सूबे की सरकार को भोगना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें