राम मंदिर निर्माण पर राजनाथ के बयान से नाराज हैं संत
अयोध्या : राज्यसभा में बहुमत नहीं होने की वजह से राम मंदिर निर्माण के लिए कानून पारित करने में असमर्थता संबंधी केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बयान से नाराज अयोध्या के संतों ने आज भाजपा को उसके चुनावी वायदे की याद दिलाते हुए कहा कि वह उन लोगों से विश्वासघात ना करे, जिन्होंने उसे […]
अयोध्या : राज्यसभा में बहुमत नहीं होने की वजह से राम मंदिर निर्माण के लिए कानून पारित करने में असमर्थता संबंधी केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बयान से नाराज अयोध्या के संतों ने आज भाजपा को उसके चुनावी वायदे की याद दिलाते हुए कहा कि वह उन लोगों से विश्वासघात ना करे, जिन्होंने उसे सत्ता में पहुंचाया है.
राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व सांसद राम विलास वेदान्ती ने भाषा से कहा कि राजनाथ सिंह के बयान से संत नाराज हैं. उनका मानना है कि भाजपा वादाखिलाफी नहीं करेगी और वायदे के मुताबिक राम मंदिर निर्माण का रास्ता तैयार करने के लिए कानून बनाएगी.
वेदान्ती ने कहा कि राजनाथ सिंह जब भाजपा अध्यक्ष थे, तब 2013 के महाकुम्भ के दौरान उन्होंने संतों से वायदा किया था कि यदि सत्ता में आये तो भाजपा मंदिर निर्माण को अमली जामा पहनाने के लिए कानून बनाएगी और अब संत चाहते हैं कि भाजपा अपना वह वायदा पूरा करे. संसद के उच्च सदन में बहुमत नहीं होने के बारे में राजनाथ की चिन्ता पर वेदान्ती ने कहा कि अक्तूबर 2016 तक सत्ताधारी पार्टी राज्यसभा में आरामदायक स्थिति में आ जाएगी.