सिर ढककर आने पर छात्रा को स्कूल से निकाला : जांच के आदेश

लखनऊः सिर ढककर स्कूल आने पर विद्यालय से एक मुस्लिम छात्रा को निकाले जाने के मामले को गम्भीरता से लेते हुए लखनऊ जिला प्रशासन ने प्रकरण की जांच के आदेश दिये हैं.जिलाधिकारी राजशेखर ने आज यहां बताया बताया कि ठाकुरगंज स्थित सेंट जोसेफ इण्टर कालेज की कक्षा नौ की एक छात्रा को इस्लाम के मुताबिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 5:45 PM

लखनऊः सिर ढककर स्कूल आने पर विद्यालय से एक मुस्लिम छात्रा को निकाले जाने के मामले को गम्भीरता से लेते हुए लखनऊ जिला प्रशासन ने प्रकरण की जांच के आदेश दिये हैं.जिलाधिकारी राजशेखर ने आज यहां बताया बताया कि ठाकुरगंज स्थित सेंट जोसेफ इण्टर कालेज की कक्षा नौ की एक छात्रा को इस्लाम के मुताबिक सिर ढककर स्कूल आने पर स्कूल से निकाले जाने की अभिभावकों की शिकायत पर मामले की संयुक्त मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश दिये गये हैं.

उन्होंने बताया कि अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय तथा लखनऊ के जिला विद्यालय निरीक्षक इस मामले की जांच करके आगामी 19 मई को रिपोर्ट सौंपेंगे. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि लडकी की मां द्वारा जिलाधिकारी से कल की गयी लिखित शिकायत में कहा गया है कि उनकी बेटी ने गत छह मई को सेंट जोसेफ इण्टर कालेज में दाखिल लिया था.

अगले दिन जब वह सिर पर स्कार्फ लगाकर स्कूल गयी तो उसे यह कहकर कक्षा में नहीं बैठने दिया गया कि वह स्कार्फ लगाकर नहीं आ सकती, जबकि प्रवेश प्रक्रिया के दौरान छात्रा लगातार स्कार्फ लगाये हुए थी और प्रवेश पत्र में सिर ढकी तस्वीर भी लगायी गयी थी, तब किसी ने कोई आपत्ति नहीं की थी.

लडकी की मां ने जिलाधिकारी से शिकायत में यह भी कहा कि स्कूल प्रशासन ने अपने नियमों का हवाला देते हुए स्कार्फ लगाकर स्कूल आने से मना किया है, लेकिन वह यह बात लिखित में देने से कतरा रहा है.

Next Article

Exit mobile version