Loading election data...

मायावती के जन्मदिन पर गोबर का केक काटने पर दर्ज हुआ मुकदमा

लखनउ : संभल जिले में बसपा मुखिया मायावती के जन्मदिन पर कुछ लोगों द्वारा कथित रुप से गोबर का केक काटे जाने के बाद अदालत के आदेश पर सात लोगों के खिलाफ नामजद और 8 अज्ञात के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. संभल के कोतवाल अनिल मिश्रा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 12:39 PM

लखनउ : संभल जिले में बसपा मुखिया मायावती के जन्मदिन पर कुछ लोगों द्वारा कथित रुप से गोबर का केक काटे जाने के बाद अदालत के आदेश पर सात लोगों के खिलाफ नामजद और 8 अज्ञात के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

संभल के कोतवाल अनिल मिश्रा ने बताया कि 15 जनवरी को बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती के जन्म दिन पर कोतवाली के शंकर चौराहे पर कुछ लोगों ने गोबर और मिट्टी का केक काट कर दलित विरोधी नारे लगाए और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया.

उन्होंने बताया कि इस मामले में अमर सिंह नाम के एक व्यक्ति ने मुकदमा दायर किया था, जिस पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय मुरादाबाद के आदेश पर सात लोगों के खिलाफ नामजद और 8 अज्ञात के खिलाफ के विरुद्ध धारा 323, 504, 506 अनुसूचित जनजाति उत्पीडन कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version