पंडित दीनदयाल की जन्मस्थली जायेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आगरा में करेंगे सरकार की पहली वर्षगांठ पर 25 को रैली
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भले ही अभी वक्त हो लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिये भारतीय जनता पार्टी इस क्षेत्र में अपनी हवा बनाने में लग गयी है. लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी ने विधानसभा चुनावों में मोदी के चेहरे को आगे करके कई राज्यों में जीत हासिल की. इन दिनों पार्टी […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भले ही अभी वक्त हो लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिये भारतीय जनता पार्टी इस क्षेत्र में अपनी हवा बनाने में लग गयी है. लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी ने विधानसभा चुनावों में मोदी के चेहरे को आगे करके कई राज्यों में जीत हासिल की. इन दिनों पार्टी उत्तर प्रदेश को लेकर जिस तरह की योजनाएं बना रही है उससे चुनाव से पहले पार्टी की रणनीति का अंदाजा लगाया जा सकता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को मथुरा में एक रैली को संबोधित करेंगे. संभव है कि मोदी इस सभा के दौरान अपनी सरकार के एक साल के कामकाज का ब्यौरा भी सामने रखें. उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 72 सीटें जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी भले ही उत्साह में हो लेकिन जमीनी स्तर पर पार्टी सिर्फ कार्यकर्ताओं के दम पर चुनाव नहीं लड़ना चाहती. शायद यही कारण है कि केंद्र और पार्टी के कई दिग्गज नेता भी उत्तर प्रदेश में रैलियां और सभाएं करने की तैयारी में है.
25 मई को नरेंद्र मोदी की रैली के मद्देनजर पार्टी ज्यादा से ज्यादा लोगों को इकट्ठा करने का हर संभव प्रयास कर रही है. इसमें जिला अध्यक्ष से लेकर सांसदों तक को भीड़ इकट्ठा करने की जिम्मेदारी दी गयी है. सरकार की पहली वर्षगांठ पर जनसंघ के संस्थापक पं. दीनदयाल उपाध्याय की जन्मस्थली मथुरा के दीनदयाल धाम आ रहे हैं. यहां पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे .भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने उम्मीद जतायी की इस रैली में दो लाख से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है.