परीक्षाफल से निराश छात्र और छात्रा ने की खुदकुशी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हाथरस और संतकबीरनगर जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा के परिणाम से निराश एक छात्र तथा छात्रा ने खुदकुशी कर ली.हाथरस से पुलिस सूत्रों के हवाले से आज प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक जिले के डी. आर. बी. इण्टर कालेज की 12वीं कक्षा की छात्रा साइना ने कल आये अपने परीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 1:39 PM

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हाथरस और संतकबीरनगर जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा के परिणाम से निराश एक छात्र तथा छात्रा ने खुदकुशी कर ली.हाथरस से पुलिस सूत्रों के हवाले से आज प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक जिले के डी. आर. बी. इण्टर कालेज की 12वीं कक्षा की छात्रा साइना ने कल आये अपने परीक्षा परिणाम में अपना अनुक्रमांक ना देखकर इतनी क्षुब्ध हुई कि उसने चूहेमार दवा खा ली.

उन्होंने बताया कि तबीयत खराब होने पर परिजन उसे जिला अस्पताल ले गये लेकिन नाजुक हालत की वजह से उसे अलीगढ के मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया जहां देर रात उसकी मौत हो गयी.सिद्धार्थनगर से मिली रिपोर्ट के मुताबिक बखिरा थाना क्षेत्र के दुर्गजोत गांव में सलीम (15) नामक छात्र कल घोषित हाईस्कूल परिणाम में द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुआ था। इससे अच्छे परिणाम की उम्मीद कर रहे सलीम ने सदमे के कारण खुद पर मिट्टी का तेल उडेलकर आग लगा ली. उन्होंने बताया कि गम्भीर रुप से झुलसी हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है.

Next Article

Exit mobile version