नेता के बॉडीगार्ड ने किया महिला के साथ दुर्व्यवहार, नाराज महिला ने किया हंगामा

आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा में समाजवादी पार्टी नेता के बॉडीगार्ड ने महिला ( साध्वी पांडेय) सेदुर्व्यवहार किया. इससे नाराज साध्वी पांडेय ने जोरदार हंगामा कर दिया. महिला नेता की गाड़ी पर चढ़ गयी और अपने साथ हुए दुर्व्यवहार का विरोध करने लगी. थोड़ी देर में ही उसके चारोंतरफ भीड़ जमा हो गयी. जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 11:40 AM

आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा में समाजवादी पार्टी नेता के बॉडीगार्ड ने महिला ( साध्वी पांडेय) सेदुर्व्यवहार किया. इससे नाराज साध्वी पांडेय ने जोरदार हंगामा कर दिया. महिला नेता की गाड़ी पर चढ़ गयी और अपने साथ हुए दुर्व्यवहार का विरोध करने लगी. थोड़ी देर में ही उसके चारोंतरफ भीड़ जमा हो गयी. जब लोगों को पता चला कि महिला के साथ नेता के बॉडीगार्ड ने दुर्व्यवहार किया है तो आम लोगो भी महिला का साथ देने लगे. गाड़ी का रास्ता रोक लिया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी नेता अभिनव शर्मा के सुरक्षाकर्मियों साध्वी पांडेय और उसकी बहन के साथ बदतमीजी की. महिला का आरोप है कि जब उसकी बहन ने नेताजी की गाड़ी और उनके सुरक्षाकर्मियों की तस्वीरें लेना शुरू किया तो उसका मोबाइल फोन छीनकर तोड़ दिया. हंगामा इतना बढ़ गया कि अंत में पुलिस को आकर बीच बचाव करना पड़ा लेकिन महिला अपने हुए नुकसान की भरपाई की मांग करने लगी. अंत में उसे पैसे दिये गये तब जाकर महिला ने हंगामा करना बंद किया. महिला से जब पूरे मामले की जानकारी ली गयी तो उन्होंने कहा, मेरी इच्छा उनके या उनके पार्टी के अपमान करने की नहीं है हमारी तरफ से पूरा मामला अब खत्म हो चुका है.

Next Article

Exit mobile version