कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर की बेटी का शव सुपुर्द-ए-खाक, 12 दिन पहले डूबी थी गंगा में

मेरठ : उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर की बेटी डॉ अदीबा शाहिद को जिले के कस्बा किठौर में गुरुवार देर रात सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. दस मई को ऋषिकेश के पास गंगा नदी में डूबी अदीबा का शव कल 12 दिन बाद चीला बैराज के पास खोज अभियान के दौरान मिला था. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 3:46 PM

मेरठ : उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर की बेटी डॉ अदीबा शाहिद को जिले के कस्बा किठौर में गुरुवार देर रात सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. दस मई को ऋषिकेश के पास गंगा नदी में डूबी अदीबा का शव कल 12 दिन बाद चीला बैराज के पास खोज अभियान के दौरान मिला था.

इसके बाद, वहां से रात करीब साढे नौ बजे अदीबा का शव कस्बा किठौर स्थित शाहिद मंजूर के पैतृक आवास पर लाया गया. दोपहर को बेटी का शव मिलने की सूचना पर शाहिद मंजूर खुद पर काबू न रख सके और रो पडे.
किठौर के बाजार भी अदीबा का शव मिलने की खबर के बाद बंद हो गए. अदीबा के जनाजे में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खां, अहमद हसन, बसपा सांसद मुनकाद अली समेत कई नेता और भारी संख्या में लोग शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version