18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मथुरा में एक साल का रिपोर्टकार्ड पेश करेगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, किसी बड़ी योजना की घोषणा भी संभव

मथुराः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस रैली में मोदी सरकार एक साल के कामकाज का ब्यौरा जनता के सामने रख रही है. इसे जनकल्याण पर्व के रूप में मनाया जा रहा है. रैली को संबोधित करने के अलावा प्रधानमंत्री दीनदयाल उपाध्याय की जन्मस्थली पर भी जायेंगे. दीनदयाल उपाध्याय के नाम […]

मथुराः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस रैली में मोदी सरकार एक साल के कामकाज का ब्यौरा जनता के सामने रख रही है. इसे जनकल्याण पर्व के रूप में मनाया जा रहा है. रैली को संबोधित करने के अलावा प्रधानमंत्री दीनदयाल उपाध्याय की जन्मस्थली पर भी जायेंगे. दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर मोदी सरकार ने एक योजना की भी शुरूआत की है. उपाध्याय की जन्मस्थली नगला चंद्रभान में जोरशोर से तैयारियां पूरी की जा रही है. यहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओें में भी भारी उत्साह देखा जा रहा है.

प्रधानमंत्री को मिली थी जान से मारने की धमकी
मथुरा में आयोजित होने वाली भारतीय जनता पार्टी की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की धमकी वाला संदेश भेजकर हडकंप मचा देने वाले शख्स की पहचान कर ली गई है. पुलिस ने पता लगा लिया है कि धमकी भरे मैसेज भेजने वाला व्यक्ति नौहझील थाने के नावली गांव का रामवीर है. उसी ने प्रधानमंत्री को 25 मई की रैली में बम से उडा देने के दो संदेश भेजे थे. पुलिस ने संदेश भेजने वाले को गिरफ्तार कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रामवीर ने पहले भी इस तरह के संदेश भेजने के चक्कर में उसे गिरफ्तार किया जा चुका है. जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि उसके मोबाइल की सिम भी फर्जी नाम से ली हुई थी .
एक पंथ कई काज
मथुरा में रैली करने के कई मायने है. इस रैली में सरकार अपने कामकाज का पूरा ब्यौरा जनता के सामने रखेगी तो दूसरी तरफ अभी भले ही उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में वक्त हो लेकिन भारतीय जनता पार्टी समय से पहले तैयारी करने और लोगों के बीच अपनी पकड़ बनाने में लग गयी है. नरेंद्र मोदी आज रैली को संबोधित करेंगे. सरकार इसे जनकल्याण पर्व का नाम दे रही है उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 72 सीटें जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी भले ही उत्साह में हो लेकिन जमीनी स्तर पर पार्टी सिर्फ कार्यकर्ताओं के दम पर चुनाव नहीं लड़ना चाहती. शायद यही कारण है कि केंद्र और पार्टी के कई दिग्गज नेता भी उत्तर प्रदेश में रैलियां और सभाएं करने की तैयारी में है.
प्रधानमंत्री की रैली के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मथुरा की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी पहले ही मिल चुकी है. मथुरा और दीनदयाल उपाध्याय की जन्मस्थली पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है. रैली में आने वालों पर सीसीटीवी से नजर रखी जायेगी. मैदान में लगभग दो लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना है. नरेंद्र मोदी की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा तीन घेरे में रहकर की जायेगी जिसमें 10 कम्पनी पीएसी, 5 कम्पनी आरएएफ, 15 आईपीएस अफसर तैनात, 4 आईपीएस 15 सीओ सादा कपड़ों में, 50 प्वाइंट पर 50 एएसएपी, 500 इंसपेक्टर व सब इंसपेक्टर, 2000 से अधिक पुलिस जवान, 450 खुफिया तंत्र से जुड़े कर्मचारी शामिल किये गये हैं.
पार्टी के कई दिग्गज नेता और मंत्री भी होंगे शामिल
प्रधानमंत्री की इस रैली में किये गये संबोधित को पार्टी ने सभी कार्यकर्ता और नेताओं को सुनने और इसे प्रचारित करने की सलाह दी है. जनकल्याण पर्व के तहत प्रधानमंत्री अपने एक साल में किये गये कामकाज का पूरा ब्यौरा जनता के सामने रखेंगे. इस रैली में रैली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, राष्ट्रीय महामंत्री रामलाल, सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश माथुर, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजेपयी, राष्ट्रीय सचिच श्रीकांत शर्मा, महामंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, महामंत्री सुनील बंसल, उपाध्यक्ष गोपाल टंडन, सांसद हेमा मालिनी के साथ- साथ कई बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है. कार्यकर्ताओं की मेहनत और काम में व्यस्तता को ध्यान में रखते हुए यहां उनके लिए भोजन की भी व्यवस्था की गयी है. हालंकि इस रैली की तैयारियों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गयी है लेकिन अगर मौसम खराब हुआ तो पूरे कार्यक्रम का मजा किरकिरा हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें