लखनऊ : आगरा में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही. आगरा में एक दिन में रिकॉर्ड 45 कोरोना संक्रमित मिले और अब यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 241 पर पहुंच गई. यह यूपी के किसी भी एक शहर में संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है. ताज नगरी में मिले नए मरीज कोरोना मरीजों के संपर्क में आए थे. वहीं, आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 5 लोगों की मौत हुई है.
न्यूज एंजेसी ANI के अनुसार आगरा डीएम प्रभु एन सिंह ने जानकारी दी कि आगरा में COVID-19 के 45 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए है. इसके साथ ही शहर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 241 है. उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक सूबे के 49 जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 974 हो गई है. इसमें से 108 मरीज ठीक हो गए हैं और 14 अन्य की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में स्वस्थ हुए 26 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को कहा कि राज्य के कई जिले कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ”उत्तर प्रदेश के कई जिले कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के लिए ये खुशखबरी है कि प्रशासन, पुलिस स्वास्थ्य विभाग और सफाई कर्मियों ने मिलकर एकजुट होकर कार्य किया है और कई जिले एक ओर से कोरोना वायरस से मुक्त होते जा रहे हैं.”
बता दें कि भारत में कोरोना (coronavirus in india) का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. देश में पिछले 24 घंटे में 957 कोरोना(covid-19) के मामले सामने आये. अब तक 14,792 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना की चपेट में आकर अब तक इलाज के बाद 2230 लोग ठीक हुए. जबकि देश में कोरोना से 507 लोगों की जान जा चुकी है. भारत में कोरोना वायरस के अबतक 15712 मामले सामने आ चुके हैं.