गोरखपुर : पुलिस ने कल रात यहां हाथी मई इलाके में गणोश प्रतिमा विसर्जन जुलूस में शामिल भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया. कल रात करीब 10 बजे गणोश प्रतिमा विसर्जन के लिए हाथी मई क्षेत्र से राजघाट तक जुलूस निकाला जा रहा था. इसमें उंची आवाज में संगीत बजाया जा रहा था.पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक (शहरी) परेश पांडेय ने जुलूस में बज रहे डीजे को बंद कर दिया और क्षेत्र के अग्रणी लोगों को गणोश प्रतिमा विसर्जन के लिए भेज दिया.
इस घटना के करीब एक घंटे बाद क्षेत्र के लोग स्थानीय सांसद योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में धरने पर बैठ गए और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. मामले को जिलाधिकारी रवि कुमार एनजी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार के सहयोग से सुलझा लिया गया.