मोदी को कानपुर से चुनाव लड़ाने की सिफारिश

कानपुर : गुजरात के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को कानपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की कानपुर जिला इकाई ने प्रस्ताव पारित किया है. भाजपा कार्यकारिणी इस संबंध में एक राय से प्रस्ताव पारित कर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2013 3:30 PM

कानपुर : गुजरात के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को कानपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की कानपुर जिला इकाई ने प्रस्ताव पारित किया है.

भाजपा कार्यकारिणी इस संबंध में एक राय से प्रस्ताव पारित कर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा संसदीय बोर्ड को इस संबंध में आज एक पत्र भेज कर उनसे मांग करेगी कि अगर कानपुर सीट को कांग्रेस के 15 साल के कब्जे से मुक्त कराना है तो केवल नरेंद्र मोदी ही भाजपा को शहर में उसका खोया हुआ सम्मान दिला सकते है. गौरतलब है कि इस समय शहर में कांग्रेस के सांसद कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल है जो पिछले तीन बार से कानपुर से लगातार लोकसभा चुनाव जीत रहे है.

इस बार भी उन्हीं के कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ने की संभावना है. समाजवादी पार्टी ने छह माह पहले ही मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव को कानपुर से लोकसभा चुनाव का उम्मीदवार बनाया है जबकि बहुजन समाज पार्टी ने मुस्लिम युवा नेता सलीम अहमद को अपना लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया है. केवल भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है जिसने अभी तक अपने लोकसभा प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है.

भारतीय जनता पार्टी के विधायक सलिल विश्नोई ने पीटीआई से कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को भाजपा नगर संगठन ने कानपुर से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव भेजा है, प्रस्ताव की कापी आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और संसदीय बोर्ड के सभी नेताओं को अलग- अलग भेजी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version