नानी, नाना और नाती ने की अमेठी की जनता से वादाखिलाफी : स्मृति ईरानी

रायबरेली : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत गांधी-नेहरु परिवार पर हमला करते हुए कहा कि अब तक कोरे वादे स्वीकार करती रही अमेठी की जनता अब विकास के दीदार करेगी. स्मृति ने अमेठी संसदीय क्षेत्र में आने वाले रायबरेली जिले के सलोन कस्बे में आयोजित सभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 4:40 PM

रायबरेली : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत गांधी-नेहरु परिवार पर हमला करते हुए कहा कि अब तक कोरे वादे स्वीकार करती रही अमेठी की जनता अब विकास के दीदार करेगी.

स्मृति ने अमेठी संसदीय क्षेत्र में आने वाले रायबरेली जिले के सलोन कस्बे में आयोजित सभा में राहुल और नेहरु-गांधी परिवार पर अप्रत्यक्ष हमला करते हुए कहा,’ नाना कह गये, नानी कह गयीं और ये (राहुल) भी वादा कर रहे हैं. वे सभी वादा करते चले आये लेकिन यहां के लोगों को रेलवे लाइन के दर्शन नहीं हुए. अब इस पर जल्द काम शुरु होगा.’
पिछले लोकसभा चुनाव में अमेठी से राहुल को कडी टक्कर देने वाली स्मृति ने सलोन के पांच हजार तथा समूचे अमेठी के कुल 25 हजार लोगों की प्रधानमंत्री जन-धन बीमा योजना के तहत एक साल की किस्त खुद जमा की. उन्होंने दीपावली के पहले आंगनबाडी कार्यकर्ताओं समेत 25 हजार महिलाओं को जन-धन बीमा योजना के तहत जोडने तथा उसकी पहली किस्त अपने पास से देने का ऐलान किया.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गत 12 मई को वह जब अमेठी आयी थीं तो किसानों ने उन्हें खाद की समस्या बतायी थी, जिसके बाद खाद उपलब्ध करायी गयी. स्मृति का यह कार्यक्रम पहले नवीन मण्डी स्थल पर होना था लेकिन प्रशासन के अनुमति नहीं देने पर उसे जनता कोल्ड स्टोरेज परिसर में आयोजित कराया गया.
मंच से उतरते वक्त पत्रकारों द्वारा इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा,’ प्रदेश सरकार और अमेठी के सांसद हमारी सक्रियता से घबराये हुए हैं.’

Next Article

Exit mobile version