आज रायबरेली में किसानों से मिलेंगी प्रियंका गांधी

रायबरेली : कांग्रेस में करिशमाई नेतृत्व की परंपरा रही है, लेकिन राजीव गांधी की हत्या के बाद वैसा नेतृत्व कांग्रेस को नहीं मिला. सोनिया गांधी ने बखूबी कांग्रेस की कमान संभाली, लेकिन उनमें वो करिशमाईनेतृत्व नहीं था, जो इंदिरा गांधी और राहुल गांधी में था. प्रियंका गांधी मेंउस नेतृत्व की झलक मिलती है, लेकिन अभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 10:36 AM

रायबरेली : कांग्रेस में करिशमाई नेतृत्व की परंपरा रही है, लेकिन राजीव गांधी की हत्या के बाद वैसा नेतृत्व कांग्रेस को नहीं मिला. सोनिया गांधी ने बखूबी कांग्रेस की कमान संभाली, लेकिन उनमें वो करिशमाईनेतृत्व नहीं था, जो इंदिरा गांधी और राहुल गांधी में था. प्रियंका गांधी मेंउस नेतृत्व की झलक मिलती है, लेकिन अभी तक उन्हें कांग्रेस के नेतृत्व का मौका नहीं मिला है. हालांकि वे अपनी मांसोनिया गांधी और भाई राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्रों में सक्रिय रहती हैं और वहां के लोगों से मिलती-जुलती रहती हैं. इसी क्र में वे आज रायबरेली जा रही हैं, जहां वे किसानों और ग्रामीणों से मिलेंगी.

प्रियंका गांधी में लोग इंदिरा गांधी की छवि देखते हैं और उम्मीद करते हैंकि वे कांग्रेस की कमान थामेंगी, लेकिन अभी तक सोनिया गांधी ने प्रियंका गांधी को राजनीति से दूर रखा है और प्रियंका ने भी आज तक सक्रिय राजनीति में आने की घोषणा नहीं की है.

Next Article

Exit mobile version