रात में दफ्तर खोल कर जयाप्रदा का लाइसेंस बनाने पर भाजपा ने जताई कडी आपत्ति

लखनउ : भारतीय जनता पार्टी ने अमर सिंह की करीबी मानी जाने वाली फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा का ड्राइविंग लाइसेंस रात में आरटीओ कार्यालय खोलकर बनाये जाने पर कडी आपत्ति करते हुए आज आरोप लगाया कि सत्ता के नशे में चूर सपा सरकार नियम और कानून का खुला उल्लंघन करने पर आमादा है. प्रदेश भाजपा प्रवक्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 4:37 PM

लखनउ : भारतीय जनता पार्टी ने अमर सिंह की करीबी मानी जाने वाली फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा का ड्राइविंग लाइसेंस रात में आरटीओ कार्यालय खोलकर बनाये जाने पर कडी आपत्ति करते हुए आज आरोप लगाया कि सत्ता के नशे में चूर सपा सरकार नियम और कानून का खुला उल्लंघन करने पर आमादा है.

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता चंद्रमोहन ने कहा, ‘ सपा सरकार को आखिर ऐसी क्या जरुरत महसूस हुई कि फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा का ड्राइविंग लाइसेंस रात में दफ्तर खोलकर बनवाया गया. अगर आरटीओ कार्यालय में जयाप्रदा का लाइसेंस रात में बन सकता है तो आम आदमी का क्यों नहीं.’

चंद्रमोहन ने आरोप लगाया कि इससे साफ जाहिर होता है कि सपा सरकार के शासनकाल में सभी नियम कानून गरीबों और असहायों के लिए हैं जबकि अपने ‘दुलारे’ लोगों के लिए यह सरकार किसी भी हद तक जा सकती है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष आरटीओ कार्यालय में वीआईपी नंबर के पंजीकरण में भ्रष्टाचार का मामला सामने आ चुका है.

उल्लेखनीय है कि कानपुर रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय पर जयाप्रदा कल रात नौ बजकर 30 मिनट पर पहुंची थीं. उनका ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया दस मिनट में पूरी कर ली गयी.

Next Article

Exit mobile version