लोक निर्माण विभाग मंत्री शिवपाल यादव ने दी इंजीनियरों को सड़क के गड्ढे में डालने की धमकी

लखनऊः उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री शिवपाल यादव के एक बयान पर हंगामा खड़ा हो गया है. शिवपाल ने इलाहाबाद के एक कार्यक्रम में इंजीनियरों को चेतावनी देते हुए कहा, अगर उन्हें सड़कों पर कही गड्ढे नजर आये तो इंजीनियरों को उसी गड्ढे में डाल देंगे शिवपाल ने यह बयान भले ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 10:08 AM

लखनऊः उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री शिवपाल यादव के एक बयान पर हंगामा खड़ा हो गया है. शिवपाल ने इलाहाबाद के एक कार्यक्रम में इंजीनियरों को चेतावनी देते हुए कहा, अगर उन्हें सड़कों पर कही गड्ढे नजर आये तो इंजीनियरों को उसी गड्ढे में डाल देंगे

शिवपाल ने यह बयान भले ही जनता की वाहवाही लूटने के लिए दिया हो लेकिन उनके इस बयान पर अब हंगामा खड़ा हो गया है. यूपी के मंत्री इस तरह के बयान देकर कई बार फंस चुके हैं अंततः उन्हें माफी मांगनी पड़ी है.
शिवपाल ने यह बयान एक कार्यक्रम में दिया और उनके बयान के बाद ही चर्चाओं का दौर शुरू हो गया. इस मौके पर शिवपाल ने केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने चुनाव के दौरान कई वादे किये थे लेकिन उन्होंने कोई भी वादा पूरा नहीं किया. जनता इस एक साल में उनसे बहुत सारी उम्मीदे करती थी लेकिन सरकार इस एक साल में उन उम्मीदों पर खरी नही उतरी.

Next Article

Exit mobile version