पटाखे बनाते समय विस्फोट में नौ बच्चे घायल
मुजफ्फरनगर (उ.प्र): पटाखे बनाते समय हुए विस्फोट में नौ बच्चे घायल हो गये. यह घटना जिले के शाहपुर कस्बे में हुई. घायल बच्चों की उम्र सात से 14 साल के बीच है. पुलिस ने आज बताया कि यह घटना कल शाम उस समय हुयी जब पटाखे बनाने के लिए वे सामग्री का मिश्रण कर रहे […]
मुजफ्फरनगर (उ.प्र): पटाखे बनाते समय हुए विस्फोट में नौ बच्चे घायल हो गये. यह घटना जिले के शाहपुर कस्बे में हुई. घायल बच्चों की उम्र सात से 14 साल के बीच है.
पुलिस ने आज बताया कि यह घटना कल शाम उस समय हुयी जब पटाखे बनाने के लिए वे सामग्री का मिश्रण कर रहे थे.
घायल बच्चों की पहचान आकिब (12), शाहनूर (8), समीर (12), साहिल (13), नौशाद (14) आफताब, अयान (12), रिहान (8) और उवेश (7) के रुप में हुई है. पुलिस ने बताया कि उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.