मुजफ्फरनगर हिंसाः गिरफ्तार तीनों विधायक 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में
मेरठ/मुजफ्फनगर: मुजफ्फरनगर दंगों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्ती का रख जारी रखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने भाजपा विधायक संगीत सोम और बसपा विधायक नूर सलीम राणा को आज गिरफ्तार कर लिया जबकि भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह को दंगा प्रभावित जिले का दौरा करने से रोक दिया गया. मुजफ्परनगर हिंसा में 16 विधायकों के […]
मेरठ/मुजफ्फनगर: मुजफ्फरनगर दंगों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्ती का रख जारी रखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने भाजपा विधायक संगीत सोम और बसपा विधायक नूर सलीम राणा को आज गिरफ्तार कर लिया जबकि भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह को दंगा प्रभावित जिले का दौरा करने से रोक दिया गया. मुजफ्परनगर हिंसा में 16 विधायकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार तीनों विधायकों को14 दिनों की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया गया है.
उत्तर प्रदेश पुलिस नेभड़काउ भाषण देने के आरोप में भाजपा विधायक सुरेश राणा की लखनउ में कल की गई गिरफ्तारी के एक दिन बाद दोनों विधायकों की गिरफ्तारी की है. पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) आर के विश्वकर्मा ने बताया, ’’ भाजपा विधायक सोम को मेरठ जिले से और बसपा विधायक नूर सलीम को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया.’’ सोम को भडकाऊ भाषण देने तथा भडकाऊ फर्जी वीडियो क्लिप प्रसारित करने के आरोप में मेरठ से गिरफ्तार किया गया.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि सोम को उनके विधानसभा क्षेत्र सरधना में सालवा गांव से उनके समर्थकों के नारों के बीच गिरफ्तार किया गया. हालांकि मेरठ पुलिस ने कहा कि उसने सोम को गिरफ्तार किया है, जबकि सोम के समर्थकों का कहना है कि उन्होंने पुलिस के सामने समर्पण किया है.