आजम खान ने कहा, योगी आदित्यनाथ नमाज पढ़ लें तो दिमाग ठीक हो जाएगा

रामपुर : समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने योगी आदित्यनाथ के विवादित बयान का जबाब देते हुए कहा कि हम योगी को हम कुछ कह नहीं सकते है लेकिन वो नमाज पढ़ ले तो उनका दिमाग दुरुस्त हो जाएगा और सेहत भी ठीक रहेगा. सऊदी अरब से उमरा करके लौटे आजम खान ने पत्रकारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 3:56 AM

रामपुर : समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने योगी आदित्यनाथ के विवादित बयान का जबाब देते हुए कहा कि हम योगी को हम कुछ कह नहीं सकते है लेकिन वो नमाज पढ़ ले तो उनका दिमाग दुरुस्त हो जाएगा और सेहत भी ठीक रहेगा.

सऊदी अरब से उमरा करके लौटे आजम खान ने पत्रकारों से कहा कि सूर्य नमस्कार धर्म से जुड़ा मसला है और यह किसी पर जबरन थोपा नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि भाजपा मुसलमानों की दुश्मन है. मुसलमान इंसाफ मांगते है तो उन्हें देश छोड़ने की बात कही जाती है. अब यह तय होना चाहिए कि मुसलमान कहां रहे. इस मुद्दे पर बैठकर चर्चा होनी चाहिए जिसमे प्रधानमंत्री और गृहमंत्री समेत तमाम जिम्मेदार लोग शामिल हो.
गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाने के लिए केन्द्र सरकार व्यापक तैयारी कर रही है. कई मुसलिम संगठनों ने इसका विरोध किया था. वहीं योग आदित्यनाथ ने इसको लेकर विवादित बयान भी दिया था.

Next Article

Exit mobile version