विधायक को अदालत ने जमानत देने से इंकार किया

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार भाजपा विधायक संगीत सोम को यहां की एक स्थानीय अदालत ने जमानत देने से इंकार कर दिया.मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पी सिंह ने सोम की जमानत याचिका नामंजूर कर दी. सोम को शनिवार को एक फर्जी वीडियो अपलोड करने में उनकी कथित भूमिका के कारण शनिवार को गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2013 5:14 PM

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार भाजपा विधायक संगीत सोम को यहां की एक स्थानीय अदालत ने जमानत देने से इंकार कर दिया.मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पी सिंह ने सोम की जमानत याचिका नामंजूर कर दी. सोम को शनिवार को एक फर्जी वीडियो अपलोड करने में उनकी कथित भूमिका के कारण शनिवार को गिरफ्तार किया गया था. कहा जा रहा है कि उसी वीडियो के कारण मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे.

सरधना के विधायक सोम फिलहाल न्यायिक हिरासत में है. एक अन्य भाजपा विधायक सुरेश राणा की जमानत याचिका पर कल सुनवाई होगी.

सोम और थाना भवन के विधायक राणा तथा चरथावल के बसपा विधायक नूर सलीम को मुजफ्फरनगर जिले और आसपास के इलाकों में सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. दंगों में 48 लोगों की मौत हुई और हजारों अन्य विस्थापित हुए.

Next Article

Exit mobile version