जब रोम जल रहा था तब ”रोमियो” बांसुरी बजा रहा था : मायावती

लखनउ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर बदहाल जनता की अनदेखी करके विदेश दौरों पर जाने की परस्पर होड करने का आरोप लगाते हुए मिसाल दी कि जब रोम जल रहा था तब रोमियो बांसुरी बजा रहा था. मायावती ने मोदी सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2015 3:15 PM

लखनउ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर बदहाल जनता की अनदेखी करके विदेश दौरों पर जाने की परस्पर होड करने का आरोप लगाते हुए मिसाल दी कि जब रोम जल रहा था तब रोमियो बांसुरी बजा रहा था.

मायावती ने मोदी सरकार के एक साल के कार्यकाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा ह्यह्यविदेशी दौरों के मामले में तो ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एण्ड कम्पनी के लोगों में होड लगी है कि कौन विदेश का दौरा ज्यादा करता है.

आम जनता और गरीबों की समस्याएं दिन-ब-दिन बढती जा रही हैं. यहां यह कहना ठीक होगा कि जब रोम जल रहा था तब रोमियो बांसुरी बजा रहा था.

यहां यह गौरतलब है कि इस तरह की सही कहावत है कि जब रोम जल रहा था तो नीरो बांसुरी बजा रहा था. मायावती की यह मिसाल सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय रही.

मायावती ने उत्तर प्रदेश की मौजूदा सपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इस सरकार के लगभग सवा तीन साल के कार्यकाल में प्रदेश की आम जनता में त्राहि त्राहि मची हुई है. जनता सपा सरकार से मुक्ति पाने के लिये समय का इंतजार कर रही है.

उन्होंने दावा किया कि सपा सरकार को भी इसका अंदाजा लग चुका है कि प्रदेश की जनता अगले चुनाव में उसका बुरा हाल करने वाली है. इसी वजह से प्रदेश में लूटमार, जमीन पर कब्जे और अन्य अपराध तेजी से बढ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version