ड्रामाबाजी करने वाले नेताओं से सावधान रहने की जरुरत : अखिलेश यादव
कन्नौज : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान पर चुटकी लेते हुए आज यहां कहा कि लोगों को ड्रामाबाजी करने वाले नेताओं से सावधान रहना चाहिए. पार्टी विधायक अनिल दोहरे की माता के अन्तिम संस्कार में भाग लेने यहां आये अखिलेश ने संवाद्दाताओं से बातचीत में कहा ‘ड्रामाबाजी […]
कन्नौज : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान पर चुटकी लेते हुए आज यहां कहा कि लोगों को ड्रामाबाजी करने वाले नेताओं से सावधान रहना चाहिए. पार्टी विधायक अनिल दोहरे की माता के अन्तिम संस्कार में भाग लेने यहां आये अखिलेश ने संवाद्दाताओं से बातचीत में कहा ‘ड्रामाबाजी करने वाले नेताओं से सावधान रहने की जरुरत है. कुछ दिन पहले जो लोग झाडू लिए घूमते दिखाई पड रहे थे आज दिखाई नहीं पड रहे.’
मुख्यमंत्री ने विरोधी दलों पर जनता को गुमराह करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसी कोशिश कामयाब नहीं हो पायेंगी और उनकी सरकार अपने विकास के एजेंडे पर मजबूती से आगे बढती रहेगी. उन्होंने आगरा-लखनउ एक्सप्रेस वे का जिक्र करते हुए कहा कि इसके पूरा हो जाने पर आस पास के किसानों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
अखिलेश ने कहा कि उनकी सरकार समाज के हर तबके के विकास के लिए काम कर रही है और किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए मिनी डेयरी जैसी कई योजनाएं शुरू की गयी हैं. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अपने काम पर भरोसा करती है और आने वाले दिनों में लोगों को पूर्ववर्ती सरकारों के साथ उनकी सरकार के कामकाज की तुलना का अवसर मिलेगा.