उत्‍तर प्रदेश पत्रकार हत्‍या मामला : सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र व राज्‍य सरकार को नोटिस जारी किया

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पत्रकार जगेंद्र सिंह की कथित तौर पर जलाकर हत्या किए जाने के मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर दायर याचिका पर आज केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी किया. न्यायमूर्ति एम वाई इकबाल और न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की पीठ ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 12:34 PM

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पत्रकार जगेंद्र सिंह की कथित तौर पर जलाकर हत्या किए जाने के मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर दायर याचिका पर आज केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी किया.

न्यायमूर्ति एम वाई इकबाल और न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की पीठ ने केंद्र और अन्य पक्षों से कहा कि वे दो सप्ताह के भीतर अपने जवाब दाखिल करें. यह पीठ दिल्ली के पत्रकार सतीश जैन की जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी। इस याचिका में पत्रकार के हत्या के मामले की जांच अदालत की निगरानी में सीबीआई से कराने की मांग की गई है.

जगेंद्र को बीते एक जून को शाहजहांपुर में सदर बाजार इलाके की आवास विकास कालोनी स्थित उनके घर पर पुलिस की छापेमारी के दौरान कथित तौर पर आग लगा दी गई थी और आठ जून को उनकी मौत हो गई थी.पत्रकार के बेटे रघुवेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मंत्री राममूर्ति सिंह वर्मा और पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की.

परिवार के सदस्यों के अनुसार जगेंद्र ने वर्मा के खिलाफ गैरकानूनी खनन एवं जमीन हडपने में उनकी संलिप्तता को लेकर फेसबुक पर कुछ पोस्ट किया था जिसके बाद मंत्री ने उनके घर पुलिस भेजा और फिर उनको मिट्टी का तेल छिडकर आग लगा दी गई. इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या), 120 बी (आपराधिक साजिश), 504 (इरादतन शांति भंग करने का प्रयास) और 506 (आपराधिक धमकी) लगाई गई.

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने बीते 16 जून को ‘वी द पीपुल’ नामक एनजीओ की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देश दिया था कि वह एक सप्ताह के भीतर इस मामले पर स्थिति रिपोर्ट दाखिल करे तथा 24 जून तक जांच स्थिति के बारे में सूचित करे.

Next Article

Exit mobile version