मायावती के घर के बाहर बनेगा चेकपोस्ट, बसपा ने कहा- जासूसी करवाएगी राज्य सरकार

लखनऊ : बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष मायावती के घर के बाहर उत्तर प्रदेश सरकार ने चेक पोस्ट बनाने का फैसला लिया है. यह फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया गया. इस फैसले का बसपा नेता पुरजोर विरोध कर रहे हैं. उनका आरोप है कि सरकार मायावती की जासूसी करवनाया चाहती है इसलिए उनके घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 8:04 AM

लखनऊ : बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष मायावती के घर के बाहर उत्तर प्रदेश सरकार ने चेक पोस्ट बनाने का फैसला लिया है. यह फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया गया. इस फैसले का बसपा नेता पुरजोर विरोध कर रहे हैं. उनका आरोप है कि सरकार मायावती की जासूसी करवनाया चाहती है इसलिए उनके घर के बाहर चेक पोस्ट बनवाया जा रहा है.

बसपा प्रमुख मायावती के घर के बाहर रेलवे लाइन की तरफ से पुलिस चेक पोस्ट बनाया जायेगा जिसमें तीन कमरे होंगे. रेलवे लाइन की तरफ से यह गृह विभाग को दिया जायेगा. बसपा इसका भले ही विरोध कर रही है पर सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया और अपने फैसले पर अटल है. बसपा नेताओं का आरोप है कि सरकार अब अपने विरोधियों पर कड़ी नजर रखना चाहती है इसलिए जासूसी करवा रही है.
मायावती के आवास के सामने बने तीन कमरों को तोड़ने का भी फैसला लिया गया है. बसपा के विधान परिषद के सदस्य लोकेश प्रजापति ने इसे तोड़ने की मांग की थी. यह मामला विधान परिषद में भी उठाया था. उनका कहना था कि ओवरब्रिज बनने के बाद इन कमरों पर ध्यान नहीं दिया गया और यहां की बिजली और पानी की सुविधा भी काट दी गयी.
उसके बाद यहां अंधेरा रहता है. इससे मायावती की सुरक्षा को खतरा है. इन कमरों को तोड़ने का आश्वासन दिया गया है और कैबिनेट ने इस पर मुहर भी लगा दी है. सरकार का भी कहना है कि इन कमरों को तोड़ने से यातायात में भी सुधार आयेगा.

Next Article

Exit mobile version