इन्सैफेलाइटिस से 10 और मरे, मृतक संख्या 319 हुई

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) : बीते 24 घंटे में यहां स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इन्सैफेलाइटिस से दस और बच्चों की मौत हो गई. पूर्वी उत्तर प्रदेश में इस साल इन्सैफेलाइटिस से कुल 319 लोगों की जान जा चुकी है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में से तीन बच्चे गोरखपुर के, दो महाराजगंज के, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2013 10:54 AM

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) : बीते 24 घंटे में यहां स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इन्सैफेलाइटिस से दस और बच्चों की मौत हो गई. पूर्वी उत्तर प्रदेश में इस साल इन्सैफेलाइटिस से कुल 319 लोगों की जान जा चुकी है.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में से तीन बच्चे गोरखपुर के, दो महाराजगंज के, और एक एक बच्चा देवरिया, कुशीनगर, संत कबीरनगर तथा सिद्धार्थनगर जिले के हैं. समीपवर्ती बिहार के एक बच्चे की भी इस बीमारी से जान गई है. अधिकारियों ने बताया कि बीते 24 घंटे में इन्सैफेलाइटिस के 33 और मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने बताया कि इस साल बीआरडी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इन्सैफेलाइटिस के कम से कम 1560 मरीजों को भर्ती कराया गया जिनमें से 319 की मौत हो चुकी है. भर्ती कराए गए इन 1560 मरीजों में से ज्यादातर बच्चे थे.

Next Article

Exit mobile version