घर में घुसकर तीन लोगों की हत्या

बदायूं : उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में अज्ञात हमलावरों ने आज तड़के एक घर में घुसकर एक व्यक्ति तथा उसकी दो भतीजियों की गला काटकर हत्या कर दी.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलवीर सिंह यादव ने यहां बताया कि शहर के सराय फकीर मोहल्ले के निवासी जमील अहमद के घर में उसका भाई जमील (45) और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2013 5:10 PM

बदायूं : उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में अज्ञात हमलावरों ने आज तड़के एक घर में घुसकर एक व्यक्ति तथा उसकी दो भतीजियों की गला काटकर हत्या कर दी.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलवीर सिंह यादव ने यहां बताया कि शहर के सराय फकीर मोहल्ले के निवासी जमील अहमद के घर में उसका भाई जमील (45) और बेटी आयशा (16) रहते थे.

उन्होंने बताया कि उसकी बड़ी बेटी सायरा (24) कुछ दिन पहले ही मायके आयी थी. तड़के घर में घुसे कुछ बदमाशों ने तीनों का गला काट दिया. इसके अलावा दोनों लड़कियों की हाथ की नस भी काट दी गयी.यादव ने बताया कि इस वारदात में तीनों लोगों की मौत हो गयी. हत्या के कारण के बारे में उन्होंने कहा कि जमील बेहद गरीब था, इसलिये लूटपाट की आशंका नहीं लगती. हालांकि बलात्कार के अंदेशे से इनकार नहीं किया जा सकता.

उन्होंने बताया कि बलात्कार के बारे में पक्के तौर पर कोई भी बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कही जा सकेगी. यादव ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

Next Article

Exit mobile version