17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में 235 लोग गिरफ्तार, यहां पढ़े यूपी की 5 बड़ी खबरें

बलिया जिले में नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली सात वर्षीय बच्ची से कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इसी गांव में ही रहने वाले 25 वर्षीय युवक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. इसके अलावा यहां पढ़े उत्तर प्रेदश की पांच बड़ी खबरें.

गौतमबुद्ध नगर जिले के आबकारी विभाग ने पिछले पांच महीने में दिल्ली से सस्ती शराब खरीदकर उसे उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से बेचने के आरोप में 235 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में 365 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 96 वाहन जब्त किए गए हैं. जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा लागू की गई नई शराब नीति के बाद दिल्ली में सस्ती शराब खरीद कर लोग उत्तर प्रदेश में लाकर उसे अवैध रूप से बेच रहे हैं. उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग ने दिल्ली से सस्ती शराब खरीदकर उसे उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से बेचने वाले लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है.

रामपुर जिला कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में हत्या के 3 आरोपियों को किया बरी
Undefined
Up news: अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में 235 लोग गिरफ्तार, यहां पढ़े यूपी की 5 बड़ी खबरें 5

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की एक स्थानीय अदालत ने हत्या के एक मामले में एक महिला समेत तीन आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया. पुलिस में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, रामपुर के मिलक कोतवाली क्षेत्र के मनजीत वाल्मीकि का शव 2016 में बरामद किया गया था. पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी विमलेश और दो अन्य लोगों दारा सिंह और सत्यपाल सिंह को हत्या का आरोपी बनाया था. अदालत ने दलीलें सुनने के बाद आरोपियों को पर्याप्त सबूतों के अभाव में संदेह की स्थिति का लाभ देते हुए बरी कर दिया.

बलिया में सात साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार
Undefined
Up news: अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में 235 लोग गिरफ्तार, यहां पढ़े यूपी की 5 बड़ी खबरें 6

बलिया जिले में नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली सात वर्षीय बच्ची से कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इसी गांव में ही रहने वाले 25 वर्षीय युवक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. नगरा थाना के प्रभारी देवेन्द्र नाथ दूबे ने शनिवार को बताया कि नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली सात वर्षीय बालिका से उसके गांव में ही रहने वाले रोहित चौहान ने पांच सितंबर की शाम को कथित तौर पर दुष्कर्म किया. घटना के समय बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी.

ऑनलाइन निवेश के नाम पर बिल्डर से ठगी, एक गिरफ्तार
Undefined
Up news: अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में 235 लोग गिरफ्तार, यहां पढ़े यूपी की 5 बड़ी खबरें 7

ऑनलाइन निवेश के नाम पर एक बिल्डर से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने मुंबई निवासी एक इंजीनियर को गिरफ्तार किया है. ऐसा आरोप है कि यह ठगी एक वेबसाइट के माध्यम से क्रिप्टो मुद्रा में निवेश कर भारी मुनाफा कमाने का लालच देकर की गई थी. जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि ठगी की रकम चीन, फिलीपीन, मलेशिया और अन्य देशों में भेजी गयी है. पुलिस ने इस मामले में जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है उसका बैंक खाता इस ठगी में इस्तेमाल हुआ था. अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.

सहारनपुर में करंट लगने से तीन मजदूरों की मौत
Undefined
Up news: अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में 235 लोग गिरफ्तार, यहां पढ़े यूपी की 5 बड़ी खबरें 8

उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के एक गांव में शनिवार को एक किसान के खेत पर पेड़ काटने आये तीन मजदूरों की हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आकर करंट लगने से मौत हो गई जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया. घायलों को उपचार के लिए पी जी आई चण्डीगढ भेजा गया है. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूरज राय ने बताया कि शनिवार को रामपुर मनिहारान थाने के तहत आने वाले मदनुकी गांव में एक किसान ने अपने खेत में लगे पेड़ों को कटवाने के लिए मजदूर बुलाए थे तथा गंगोह क्षेत्र के फतेहपुर ढोला निवासी सद्दाम , नौशाद, और अजय अपने साथी मजदूरों के साथ पेड़ काटने आये थे. राय ने बताया कि जब ये तीनों पेड काटने लगे तभी पास से गुजर रही विद्युत लाइन की चपेट में आकर करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी जबकि इनका एक साथी आरिफ गम्भीर रूप से झुलस गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें