बरेली के बहेड़ी में टैंकर की टक्कर से उत्तराखंड के पांच श्रद्धालुओं की मौत, 22 घायल, जानें कैसे हुआ हादसा

यहां बहेड़ी के गुरुद्वारे आ रहे उत्तराखंड के श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली में तेज गति से आ रहे टैंकर ने टक्कर मार दी. इससे पांच श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 22 श्रद्धालु घायल होने की बात सामने आई है.इसमें छोटे बच्चे भी शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2022 4:36 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद की बहेड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र की सिरसा चौकी के पास रविवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां बहेड़ी के गुरुद्वारे आ रहे उत्तराखंड के श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली में तेज गति से आ रहे टैंकर ने टक्कर मार दी. इससे पांच श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 22 श्रद्धालु घायल होने की बात सामने आई है. इसमें छोटे बच्चे भी शामिल हैं.

घायलों की ली जानकारी

हादसे की खबर मिलते ही इंस्पेक्टर बहेड़ी सत्येंद्र कुमार भड़ाना फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए.उन्होंने घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथ ही मृतकों का पंचनामा भरने की कवायद शुरू हो गई है.पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है. एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज भी घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने डॉक्टर से घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज करने को कहा.

घायलों के नाम…
बरेली के बहेड़ी में टैंकर की टक्कर से उत्तराखंड के पांच श्रद्धालुओं की मौत, 22 घायल, जानें कैसे हुआ हादसा 2

बहेड़ी थाना क्षेत्र के उत्तम नगर के गुरुद्वारे में हर रविवार को गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ होता है.इसमें शामिल होने के लिए उत्तराखंड के सितारगंज से करीब 35 श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर बहेड़ी के उत्तम नगर गुरुद्वारे में आ रहे थे. इसी दौरान सिरसा चौकी के पास पीछे से आ रहा तेज रफ्तार टैंकर अनियंत्रित हो गया.उत्तराखंड की ओर से आने वाले टैंकर ने श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी.इससे ट्रैक्टर ट्राली पलट गई.हादसे के बाद कोहराम मच गया. राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी.इसके बाद बहेड़ी कोतवाल सत्येंद्र कुमार भड़ाना फोर्स के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे.उन्होंने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और जिला अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया. इसके साथ ही एसडीएम और स्वास्थ विभाग के अफसर भी कुछ देर बाद मौके पर आ गए.यह अफसर भी हादसे की जांच पड़ताल में जुट गए हैं. पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त भजन सिंह की पुत्री सुमन कौर (15 वर्ष), सोहन सिंह की पत्नी गुरनामों कौर (30 वर्ष), सतनाम का पुत्र अमनदीप (08 वर्ष),विक्रम सिंह का पुत्र राजा (06 वर्ष), सुखवेंद्र की पत्नी जस्सी (35 वर्ष) की मौत हो गई.इसके साथ ही भाग्य श्री (14 वर्ष), महेंद्र सिंह (60वर्ष), सुखविंदर कौर (23 वर्ष) ,लक्ष्मी कौर (21वर्ष), अमृता कौर (20वर्ष) ,गुरदीप सिंह (19वर्ष) ,परमजीत कौर (23 वर्ष) , मनजीत कौर (22वर्ष),जशन (13 वर्ष),हरमिंदर सिंह (07वर्ष),सोनिया मंदिर (10 वर्ष),कोमल

(19वर्ष),दलजीत सिंह (10 वर्ष), नमन (14 वर्ष) ,राज (27 वर्ष),अमृत (06 माह ),पूर्ण सिंह (50वर्ष), गुरप्रीत सिंह (25 वर्ष), सोना सिंह (25 वर्ष),पिंकी (22 वर्ष), परमजीत (30वर्ष),रमन कॉल (06 वर्ष)घायल बताएं गए हैं. मगर, इनमें चरणजीत कौर,देवेंद्र सिंह और मोटा भाई की हालत गंभीर बताई गई है. टैंकर ड्राइवर हादसे के बाद मौके से फरार हो गए है. टैंकर के कागज और मालिक की भी जांच कर रहे हैं.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version