Varaansi News: BHU में आमने-सामने आए छात्रों के दो गुट, मारपीट में 5 स्टूडेंट घायल, जांच में जुटी पुलिस

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट और पथराव में करीब 5 छात्र बुरी तरह से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. मारपीट की घटना से नाराज एलबीएस होस्टल के छात्र कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए.

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2022 8:38 AM
an image

Varaansi News: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में रविवार की देर रात को छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट और पथराव का मामला सामने आया है. इस पूरी घटना में करीब 5 छात्र घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. मारपीट की घटना से नाराज एलबीएस होस्टल के छात्र कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. बीएचयू परिसर में मारपीट और पत्थरबाजी की घटना की सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

दोनों गुटों के पांच छात्र घायल

बीएचयू के बिरला हॉस्टल और एलबीएस के छात्र मामूली सी बात पर आमने-सामने आ गए. दोनों गुटो में मारपीट के बाद जमकर पत्थरबाजी हुई. मारपीट में छात्रों के दोनों गुट से 5 छात्र घायल हो गए. मारपीट की घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हैं. छात्रों के अनुसार, किसी ने बर्थडे पार्टी को लेकर विवाद बताया किसी ने भारत पाक मैच के दौरान आपसी नोकझोंक की वजह बताई. फिलहाल. मारपीट का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.

घटना की वजह अभी स्पष्ट नहीं

बीएचयू में छात्रों के दो गुटों में पत्थरबाजी की सूचना पर भेलूपुर एसीपी और कई थानों की फोर्स पहुंची और छात्रों को समझाने का प्रयास किया. धरने पर बैठे बीएचयू एलबीएस के छात्रों ने कार्रवाई की मांग की. साथ ही आरोप लगाया की बाहरी लोगो ने आकर हॉस्टल में मारपीट की है. घटना की वजह अभी स्पष्ट नहीं है.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Exit mobile version